इंदौर में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे। नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी। इंदौर लोकसभा के वोटों की गिनती 151 टेबल पर की जायेगी। सबसे पहले बैलट पेपर की काउंटिंग होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र इंदौर 5, राऊ और इंदौर 2 में 21-21 टेबलों की व्यवस्था की गई है। इंदौर 3 और इंदौर 4 में 14-14 टेबल लगाये गये हैं। देपालपुर सांवेर और इंदौर 1 में 20-20 टेबलों की व्यवस्था रहेगी।
इंदौर में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे। नेहरू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी।
Comments (0)