4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। काउंटिंग को लेकर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। आज प्रदेश मुख्यालय में हर लोकसभा से 2 से 3 मतगणना अभिकर्ता जुटेंगे। हर सीट से 2 से 3 काउंटिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही इससे जुड़ी छोटी, बड़ी तकनीकी बारीकियां समझाई जाएंगी। सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय में ट्रेनिंग होगी। मतदान केंद्रों से प्राप्त फॉर्म 17 सी की संपूर्ण जानकारी पेन ड्राइव में लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी
मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य विभाग के प्रभारी जेपी धनोपिया के अनुसार 20 मई को आयोजित कांग्रेस की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया था कि मतगणना को लेकर एजेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी को लेकर अब 25 मई को भोपाल में ट्रेनिंग कार्यशाला रखी गई है। इस कार्यशाला में खजुराहो-इंदौर को छोडक़र शेष 27 सीटों से प्रत्याशियों के दो-दो, तीन-तीन मतगणना एजेंट्स को बुलाया गया है। इस दौरान एक्सपर्ट ट्रेनर अभिकर्ताओं को मतगणना से संबंधित टिप्स देंगे।
यह टिप्स देंगे ट्रेनर
25 मई को आयोजित होने वाली ट्रेनिंग कार्यशाला के ट्रेनर एजेंट्स को बताए कि 80-85 साल के लोगों के वोट कैसे देखे, कैसे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, कैसे ईवीएम का रखरखाव किया जाएगा, कैसे उसकी गणना होगी, कैसे पर्चियों की गिनती की जाएगी। धनोपिया ने बताया कि इसके अलावा 4 जून को भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित होगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह मौजूद रहेंगे।
Comments (0)