रायपुर - Urban Administration and Development राजधानी से बड़ी खबर आई है जहाँ रायपुर नगर निगम के क्षेत्र में आज से 6 दिनों के लिए मांस - मटन बिक्री पर प्रतिबंध कर बंद रखे जाएंगे। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर निगम आयुक्त को इन छह दिनों में प्रतिबंधित दुकानों पर विशेष निगरानी का आदेश जारी किया।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग आयुक्त के अनुसार, आज से 19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस, 25 सितंबर डोल ग्यारस, 28 सितंबर को अनंत चतुदर्शी और 30 सितंबर को पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर सीमा क्षेत्र स्थित पशु वध गृह एवं मांस - मटन बेचने वालों की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया।
Comments (0)