एमपी चुनाव के कुछ ही महीने बचे है। वहीं अब आरोप-प्रत्यारोंप को दौर भी तेज हो गया है। वहीं राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के आर्थिक हालत को देखते हुए सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि, भाजपा के चुनावी एजेंडा को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगाई वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया है।
Comments (0)