CG NEWS : महासमुंद। जिले के खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत बागबाहरा नगर में आदिवासियों ने आक्रोश रैली निकाल कर कांग्रेस पार्टी से आदिवासी समुदाय के कांग्रेसी नेताओं को खल्लारी विधानसभा में टिकट की मांग की है। आदिवासी समुदाय ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी बहुलता खल्लारी क्षेत्र में होने के बावजूद महत्व नहीं दिया है। आदिवासी समुदाय के लोगों ने कांग्रेस पार्टी से मांग किया है कि आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ताओं को चुनाव लडने का मौका दे। अगर कांग्रेसी पार्टी ने भी आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ताओं टिकट नहीं दी, तो आदिवासी समुदाय निर्दली अपना प्रत्याशी आने वाले विधानसभा में चुनाव मैदान में उतरेगा।
Read More: https://ind24.tv/95aac927-71db-4e60-ad3b-51ba2426191e
Comments (0)