हरसूद जिला खंडवा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री एवं बोनस वितरण कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित करेंगे चरण पादुका, छाता, साड़ी और पानी बॉटल। सीएम शिवराज आज 4 जिलों के तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामग्री वितरित करेंगे। खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी के तेंदूपत्ता संग्राहको को मिलेगा योजना का लाभ।
बोनस राशि का वितरण करेंगे
41 हजार 613 संग्राहक परिवारों को 10 करोड़ 11 लाख की बोनस राशि का वितरण करेंगे। खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और बड़वानी में कुल 29 हजार 520 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार। 4 जिलों से इस वर्ष 38 हजार 341 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया। कुल 11 करोड़ 49 लाख रुपए की पारिश्रमिक का वितरण किया गया। जनजातीय भाई बहनों के सशक्तिकरण के लिए 15 नवंबर 2022 को पेसा नियम लागू किया गया था। प्रदेश के 88 जनजाति विकासखण्डों में पेसा नियम लागू।गोदाम की सुविधा दी गई
268 ग्राम सभाओं द्वारा तेंदू पत्ते के संग्रहण का कार्य वन विभाग की जगह स्वयं किये जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता संग्रहण और व्यापार का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आवश्यक सामग्री जैसे- बोरा, स्टेशनरी व गोदाम की सुविधा दी गई। 268 ग्रामसभाओं द्वारा 7 करोड़ 18 लाख राशि के 13 हजार 357 मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया।Read More: आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन में बढ़ोतरी, अक्टूबर से मिलेगी इतनी सैलरी
Comments (0)