रायपुर - arrested with heroine, प्रदेश में चुनाव के चलते लगातार पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान आपराध गतिविधि से जुड़े असामाजिक तत्वों की धर पकड़ और वाहनों की चौक - चौराहों में चेकिंग अभियान जारी है। इसी बीच राजधानी थाना कबीर नगर इलाके में हिरोईन के साथ 3 आरोपियों को कबीर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के कब्जे से 15. 12 ग्राम हिरोईन जप्त किया गया है। जप्त हीरोइन की कीमत 1,51000 रूपए बताया जा रहा है। पूरा मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है।
Read More: CG NEWS : राहुल गांधी पहुंचे रायपुर , एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल किए भव्य स्वागत,
जानकारी के मुताबिक कबीर नगर थाना क्षेत्र के अंतरगर्त सोनडोंगरी हीरापुर के पास चेकिंग के दौरान हिरोईन चिट्टा मादक पदार्थ मिला है। बताय जा रहा है, हिरोईन पदार्थ पंजाब से सप्लाई हो रहा है। पंजाब से आने वाले ट्रक में कम मात्रा हिरोईन तस्करी की जा रही है। और छग ,ओड़िसा राज्यों में इसे बेचा जा रहा है।हीरापुर सोनडोंगरी में कबीर नगर पुलिस ने जिन 3 आरोपी निशान सिंह संधू ,गुरुचरण सिंह और एक अन्य को गिरफ्तार किये है। सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स 21B , 29 के तहत अपराध दर्ज पंजीबद्ध किया है।Read More: CG NEWS : राहुल गांधी पहुंचे रायपुर , एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल किए भव्य स्वागत,
Comments (0)