बुधवार (20 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) लोकसभा में बहुमत से पारित किया गया। लोकसभा में एक लंबी बहस के बाद इसे मंजूरी मिली। इसके पक्ष में 454 वोट पड़े जबकि दो वोट विरोध में। आज गुरुवार को इस बिल को राज्यसभा में पारित करने के लिए पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा होगी। नए संसद भवन में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार (19 सितंबर) को महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक पेश किया जिसमें लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। इसपर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा, 'यह पीएम मोदी की सरकार है, कहती बाद में है करती पहले है।' वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'इस बिल को एचडी देवेगौड़ा के कार्यकाल में लाया गया, मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए भी इसपर बात हुई, लेकिन किसी की नीयत नहीं रही कि महिला आरक्षण बिल पास करवाएं।'
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा, यह पीएम मोदी की सरकार है, कहती बाद में है करती पहले है।
Comments (0)