रायपुर - All departmental contract employees will agitate, प्रदेश में जहाँ एक ओर चुनावी माहौल बनते दिखाई दे रहा है वही दूसरी तरफ लाखों संविदा कर्मचारी एक बार फिर से सरकार के विरुद्ध आक्रमक होते नजर आ रहे हैं। आन्दोलन की तैयारी के अनुसार 23 और 24 सितंबर को नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में संविदा कर्मियों के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के बाजे गाजे के साथ “वादों की बारात” निकाली गई। कर्मचारी बाराती की वेषभूषा पहन कर अनोखा प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे गाजे - बाजे पर थिरकते कर्मचारी नजर आए।
MP/CG
Comments (0)