बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज शुक्रवार 22 सितम्बर को महाकौशल के गढ़ जबलपुर में निकलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साल 2018 में एक जीती और एक हारी सीट पर जनता का आशीर्वाद लेंगे। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सीएम चौहान की पब्लिक मीटिंग भी होगी।
पश्चिम विधानसभा के इन क्षेत्रों से निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा
भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया जबलपुर महानगर की दो विधानसभा में आज जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग करेंगे। जबलपुर संभाग के यात्रा सह प्रभारी अभिलाष पांडे ने बताया कि महाकौशल क्षेत्र की यह जनआशीर्वाद यात्रा आज दोपहर 3 बजे पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मड़िया से प्रारम्भ होकर, संजीवनी नगर, शाहीनाका, पंडा मड़िया, गढ़ा बाज़ार, बीटी तिराहा, शारदा चौक होते हुए रतन नगर पहुँचेगी। जहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करेंगे।कैंट विधानसभा में जनसभा को करेंगे संबोधित
अभिलाष पांडे ने बताया कि इसी तरह कैंट विधानसभा की यात्रा शाम साढ़े चार बजे गोकलपुर सामुदायिक भवन से प्रारम्भ होगी। यह व्हीकल मोड़ रांझी, दर्शन तिराहा, मस्ताना चौक होते हुए बड़ा पत्थर में समाप्त होगी, जहां मुख्यमंत्री चौहान दूसरी आमसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ महाकौशल की यात्रा का समापन जबलपुर में होगा।कैंट विधानसभा सीट से अशोक रोहाणी को मिल सकता है मौका
यहां बता दें कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी को पिछले दो चुनावों से हार का सामना करना पड़ रहा है। वही कैंट विधानसभा सीट लगातार छह बार से बीजेपी के खाते में जा रही है। माना जा रहा है कि कैंट विधानसभा सीट से दो बार के विधायक अशोक रोहाणी को बीजेपी एक बार फिर मौका देने जा रही है। जबकि पश्चिम विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने अभी किसी भी नाम को फाइनल नहीं किया है। पश्चिम विधानसभा सीट पर बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे और रिटायर्ड आईएएस वेदप्रकाश शर्मा के नाम टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।Read More: इंदौर में कल मनाया जाएगा नो कार डे, पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया कदम
Comments (0)