लघु उद्योग भारती स्टार्टअप कान्क्लेव-2023 का आयोजन आज से MSME कन्वेंशन सेंटर गोविंदपुरा में होगा। लघु उद्योग भारती प्रदेश स्तरीय दो दिनी महिला, पुरुष एवं युवा उद्यमियों का समागम कर रहा है। 29 और 30 जुलाई को भोपाल में आयोजित हो रहे ‘MSME स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ 2023′ कार्यक्रम को राज्य शासन के MSME विभाग के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में ओम प्रकाश सकलेचा मंत्री एमएसएमई, विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी मंत्री, कमल पटेल कृषि मंत्री, कृष्णा गौर विधायक गोविंदपुरा समेत कई अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसमें बैंक अधिकारियों को भी किया आमंत्रित।
29 और 30 जुलाई को भोपाल में आयोजित हो रहे ‘MSME स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ 2023′ कार्यक्रम को राज्य शासन के MSME विभाग के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है।
Comments (0)