साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने संसाधन बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। भोपाल के 37 थानों में रविवार को साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने हबीबगंज थाने पहुंचकर इसका शुभारंभ किया।
हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी शहर में 400 पुलिस कर्मचारी संभालेंगे। इन सभी पुलिसकर्मियों को छह दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। यह डेस्क पांच लाख रुपये तक के ठगी की शिकायत कर सकेंगे। जल्द शिकायत होने से पीड़ित का रुपये साइबर पुलिस तत्काल होल्ड करा लेगी। इससे रिफंड होने की संभावना बढ़ जाती है।
साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने संसाधन बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। भोपाल के 37 थानों में रविवार को साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत हो गई। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने हबीबगंज थाने पहुंचकर इसका शुभारंभ किया।
Comments (0)