रायपुर- Gang rape of a minor in the capital राजधानी में फिर हुई शर्मसार फिर एक नाबालिक से गैंगरेप हुआ इस बार शहर के बीचों बीच जयस्तंभ के पास मल्टीलेवल पार्किंग के गार्ड रूम में नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ। जहाँ पर एससपी दफ्तर भी है बताया जा रहा है। कि नाबालिक से उसके बॉयफ्रेंड के दोस्तों ने दुष्कर्म किया गया,इससे पहले राखी पर्व के दिन मंदिर हसौद थाना के इलाके में दो बहनो के साथ 10 युवकों ने गैंगरेप घटना को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मल्टीलेवल पार्किंग के सुरक्षा गार्ड समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना तीन दिन पुरानी है। पुलिस ने इस मामले का गुरुवार को खुलासा किया है। यह घटना 19 सितंबर मंगलवार की रात की घटना है 17 साल युवती रायपुर के पास एक गाँव में रहने वाली है। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसके दोस्तों से मिलने मल्टीलेवल पार्किंग पहुँची थी।
बताया जा रहे है की लड़की का बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर किसी काम से चला गया था इसी बीच वहाँ मौजूद युवकों ने लड़की से दुष्कर्म किया रेप करने वाले आरोपी इसी पार्किंग में टेका का काम करता था। युवती को अकेला देखकर उसे गार्ड रूम में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया गया इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने गोलबाजार थाना में शिकायत की। पुलिस ने अगले दिन गैंगरेप का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ (Gang Rape) सामूहिक रेप, अपहरण और पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Comments (0)