CG NEWS : बालोद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बालोद जिला के ग्राम हीरापुर यहां छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुए. उनके आगमन पर निषाद समाज ने भारी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद भी इस आयोजन में शामिल हुए.वही मुख्यमंत्री के साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग व बालोद जिला भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बालोद जिला पहुंचने पर सबसे पहले झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर पहुँच कर मां गंगा मैय्या का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए. उसके बाद हीरापुर में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित हुए इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की सामना करते हुए समाज के लोगो को समाज में बेहतर माहौल बनाए रखने की अपील की. साथ हि युवा वर्ग को नशा खोरी से दूर रखने की बात कही. खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालें युवा वर्ग का सम्मान किया।
MP/CG
Comments (0)