चुनाव परिणाम आने के बाद 6 दिन बाद भी मध्य प्रदेश में सीएम कौन बनेगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है और पुराने नेता बेचैन हैं. इस बीच मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव के बाद भी लगातार लोगों से मिल रहे हैं और कह रहे हैं कि वो सिर्फ बीजेपी के एक कार्यकर्ता हैं. इस दौरान वो कई बार भावुक करने वाले बयान भी दे चुके हैं|
शिवराज ने फिर कहा: मामा का पद सबसे बड़ा
ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को 29 सीट जीतकर देनी है, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ने वाली है, लाडली बहना के बाद लखपति बहना का सफर शुरू होगा, प्रतिमाह 10 हजार रुपये तक देंगे, लाड़ली बहनों की जिंदगी बदलना भाई का मिशन है.
बहनों को सम्पन्न बनाना उनकी जिन्दगी का लक्ष्य
उन्होंने कहा, 'एक-एक वचन एक एक वादा पूरा करेंगे, प्रत्येक परिवार के रोजगार की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है, लाडली बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने देंगे, लोग कह रहे थे कांटे का मुकाबला है लेकिन सभी कांटे बहनों ने निकाल दिए, मामा का पद दुनिया में सबसे बड़ा पद है इससे बड़ा पद कोई भी नहीं है. शिवराज ने कहा कि "मिशन 29" की शुरुआत राघोगढ़ से की जा रही है. हम संकल्प लेते हैं कि राघोगढ़ से हजारों वोटों से लोकसभा में जीत दिलाएंगे.
Comments (0)