मध्य प्रदेश में 2025 के पहले ही दिन से बीजेपी संगठन विस्तार की तैयारियों में जुट गई है। साल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के संगठनात्मक 60 जिलों में जिला अध्यक्षों के चयन के लिए सीनियर नेताओं में रायशुमारी अब पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के लिए लिफाफे खोले जाएंगे। इससे पहले समर्थक जिलाध्यक्ष की लॉबिंग में जुट गए हैं। बीजेपी दफ्तर में दो दिन तक बैठकों का दौर चलेगा। पर्यवेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक होगी। हर जिले को लेकर वन टू वन चर्चा होगी। जिसके बाद 5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी।
मध्य प्रदेश में 2025 के पहले ही दिन से बीजेपी संगठन विस्तार की तैयारियों में जुट गई है। साल के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंच रहे है।
Comments (0)