एमपी के ज्यादातर जिलों में आज धूप और छांव रहेगी। कई जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है। अगले दो दिन लोगों को तेज बारिश से राहत मिलेगी। 28 सितंबर से एक बार फिर मॉनसून एक्टिव होगा और झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा।
जबलपुर और इंदौर में बूंदाबांदी के आसार
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज मौसम सामान्य रहेगा। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं धूप और छांव का खेल रहेगा। साथ ही कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। वहीं जबलपुर और इंदौर में बूंदाबांदी के भी आसार हैं।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मंगलवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मध्य प्रदेश में करीब 36.75 इंच बारिश हो चुकी
मौसम विभाग के मुताबिक अब तक मध्य प्रदेश में करीब 36.75 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.81 होनी चाहिए थी। मतलब की एमपी में बारिश का आंकड़ा 0.2% कम है. नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा करीब 51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।
Comments (0)