रायपुर - BJP Parivartan Yatra छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है,जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धरसींवा विधानसभा से बंजारी माता मंदिर भनपुरी के लिए परिवर्तन यात्रा रवाना हुई। राजधानी के युवाओं की बाइक रैली के साथ यात्रा आगे बढ़ रही है। बिरगांव स्थित बंजारी माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा रायपुर शहर की ओर आगे बढ़ेगी। आज रायपुर के जयस्तंभ चौक में सभा के बाद परिवर्तन यात्रा का समापन होगा।
Read More: CG NEWS : पत्रकार मन ल मिलहि अब उचित दर म आवास,ऋण म 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान,
Comments (0)