केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए इस गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है। वहीं केंद्र सरकार के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को 'विकसित' बनाना पीएम मोदी का 'संकल्प' है और इसी पर काम लगातार जारी है। उन्होंने एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत का दावा किया है। सिंधिया ने कहा, ''INDIA गठबंधन की स्थिति मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसी हो गई। गठबंधन नहीं, यह एक ठगबंधन है, जो देश को ठगने के लिए एकसाथ हुई है। जिनके पास ना कोई एजेंडा, ना कोई समन्वय, ना कोई सिद्धांत है।''
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए इस गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है।
Comments (0)