प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को शाम 7 बजे पुराने भोपाल शहर में रोड शो करेंगे। इस दौरान वह मतदाताओं को संबोधित भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के बुधवार के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों का दल राजधानी पहुंच चुका है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र एवं जिला प्रशासन केअधिकारियों के साथ मिलकर एसपीजी ने रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर दक्षता परखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
30 आइपीएस अधिकारियों का दल तैनात किया गया
इस दौरान 50 से अधिक वाहनों का काफिला सड़क पर दौड़ा कर देखा गया। लगभग 2000 पुलिस कर्मचारियों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित 30 आइपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल सभी मार्गों की सुरक्षा जांच कर ली गई है। पूरी व्यवस्था पर लगातार निगरानी के लिए एडीजी चंचल शेखर के साथ 30 आइपीएस अधिकारियों का दल तैनात किया गया है। साथ ही आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी बुलाकर तैनात किए गए हैं।
रोड शो में रहेगी 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री करेंगे वोट की अपील। 1 किलोमीटर लंबा होगा मोदी का मेगा रोड शो। ओल्ड विधानसभा से रोशनपुरा अपेक्स बैंक तक रहेगा मोदी का रोड शो। रोड शो में रहेगी 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था। जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन से निगरानी। एयरपोर्ट से लेकर रोड शो रूट तक 2000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। पीएम मोदी ने 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट , 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में चुनाव प्रचार किया, 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल आ रहे है। मोदी का 20 दिन के अंदर 5वीं बार एमपी दौरा।
Comments (0)