मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस संगठन को मजबूत करने निकले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मप्र के खंडवा जिले के पंधाना पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनको जीत के मंत्र दिए। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, टिकट जिसे भी मिले, आप सब लोग मिलकर पार्टी के लिए काम करें और पार्टी को जीत दिलाए। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा भी पूर्व मुख्यमंत्री को सुनाई।
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि, मेरे दौरे से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। चुनाव आते-आत कपड़े भी फंडेगी और बाल भी खुजलाएगी।
Comments (0)