मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं की है। कांग्रेस की सरकार आने पर खेत खलिहान का बिजली बिल माफ, किसान का पुराना बिल माफ, अब आगे मुफ़्त बिजली का रास्ता साफ होगा। किसानों के पेंडिंग बिजली बिल माफ किए जाएंगे। किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे। किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे मुफ़्त बिजली देंगे। किसानों को 5 एचपी तक बिजली मुफ़्त की जाएगी। कमलनाथ का कहना है कि कांग्रेस के सरकार में आते ही यह घोषणाएं पूरी की जाएंगी। जिस पर बीजेपी लगातार हमलावर हैं। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कमलनाथ की घोषणाओं पर बड़ा बयान दिया है।
किसानों के कर्ज माफी की झूठी बात की थी
ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब कमलनाथ की घोषणाओं पर पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘कांग्रेस में कुछ नया नहीं हैं। 2018 में भी विधानसभा चुनाव से पहले कई घोषणाएं की थी। किसानों के कर्ज माफी की झूठी बात की थी। क्योंकि घोषणा करने और मेनिफेस्टो की बात करने में कांग्रेस एक नंबर हैं। लेकिन सत्ता की कुर्सी पर बैठते ही कांग्रेस जनता को भूल जाती है।’
जनता कांग्रेस के व्यवहार से अच्छी तरह वाकिफ
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जनता कांग्रेस के व्यवहार से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी। लेकिन बीजेपी जो कहती है उसे करके दिखाती है। हमारी लाड़ली बहना योजना, हमारी सीखो कमाओ योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, किसान ब्याज माफी योजनाओं पर हमने लगातार किया किया है। जिसका फायदा जनता को मिला है। क्योंकि बीजेपी एक विचारधारा है। बता दें कि कमलनाथ की घोषणाओं के बाद से ही बीजेपी के नेता लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। शिवराज सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं में जमकर बयानबाजी हो रही है। जिससे यह मामला गरमाता नजर आ रहा है।
वीडी शर्मा ने साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता के दौरान कमलनाथ के ऐलान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, पिछली कमलनाथ की सरकार में वादे पूरे नहीं हुए। कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ छल धोखा अन्याय किया। आज कमलनाथ न्याय योजना की बात कर रहे हैं। 18 महीने की सरकार वादे पूरे नहीं कर पाई। किसान खून के आंसू रो रहे थे, राहुल गांधी ने सीएम बदलने का ऐलान किया था। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में सिलेंडर पर सब्सिडी का ऐलान किया था। मिस्टर बंटाधार को पर्दे के पीछे रखा जाता है।
Comments (0)