मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। दो दिन तेज धूम और भीषण गर्मी के बाद मौसम विभाग ने भोपाल-इंदौर समेत 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बादल छाने के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना जताई है।
सबसे अधिक तापमान खंडवा में रहा
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आ रही नमी की वजह से एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश कई हिस्सों में बादल छाने लगे हैं। ऐसे में गरज-चमक की स्थिति भी बन रही है। वहीं कल यानी शुक्रवार को गुना, राजगढ़ और उज्जैन में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है, तो प्रदेश में सबसे अधिक 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा में रहा है।
तेज रफ्तार से हवा भी चल सकती है
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग समेत 12 जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज रफ्तार से हवा भी चल सकती हैं। रविवार को भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज होने के आसार है। ऐसे में प्रदेश में कुछ दिनों के लिए गर्मी से राहत मिलेगी।
कल से यहां बारिश के आसार
मौसम में बदलाव के कारण रविवार को इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश के आसार है। वहीं, दूसरे दिन 22 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
Comments (0)