मध्य प्रदेश में मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर एक बार फिर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। खंडवा में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक स्थलों से 2 दिन में तेज लाउडस्पीकर हटाएं, अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रशासन का अमला कार्रवाई करेगा।
प्रशासन अलर्ट
दरअसल, खंडवा जिले में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर एक बार फिर प्रशासन अलर्ट हुआ है। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक रखी। इसमें एसडीएम बजरंग बहादुर और सीएसपी अभिनव बारंगे ने हिदायत दी कि सरकार के जारी किए आदेशों का पालन करें। सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के शोर को कंट्रोल करें। उन्होंने कहा कि, नियमों के खिलाफ लगाए स्पीकर और चिलम दो दिन के अंदर स्वयं हटा लें। वरना, फिर प्रशासन का अमला हटाएगा।
लाउड स्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित
गौरतलब है कि लाउड स्पीकर को लेकर एमपी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण नियम 2000 के प्रावधान, सर्वोच्च और उच्च न्यायालय ने समय-समय पर दिए गए निर्देशों के पालन में लाउड स्पीकर के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
Comments (0)