लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल सबके सामने आ गए हैं। इस बार आए सभी एग्जिट पोलों में बीजेपी की शानदार वापसी दिख रही है। कुछ ने तो एनडीए की चार सौ सीटें आने का अनुमान भी लगाया है। वहीं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि, मतगणना कार्य के लिए पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी मेहनत, कुशलता और निर्भय होकर निभाएं। Exit Poll के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा झूठा प्रोपेगेंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइए।
एमपी के पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, भाजपा झूठा प्रोपेगेंडा और मनोबल तोड़ने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए और सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइए।
Comments (0)