रायपुर - All departmental contract employees will agitate, प्रदेश में जहाँ एक ओर चुनावी माहौल बनते दिखाई दे रहा है वही दूसरी तरफ लाखों संविदा कर्मचारी एक बार फिर से सरकार के विरुद्ध आक्रमक होते नजर आ रहे हैं। आन्दोलन की तैयारी के अनुसार 23 और 24 सितंबर को नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में संविदा कर्मियों के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के बाजे गाजे के साथ “वादों की बारात” निकालकर अनोखा प्रदर्शन किया जाएगा।
अनोखे प्रदर्शन के साथ छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने रायपुर माना के तुता स्थित धरना स्थल को चुना है।15 अगस्त को मांग पूरे करने के आश्वासन से आंदोलन खत्म किया था नियमितीकरण नहीं किए जाने से कर्मचारी नाराज है इस आंदोलन में प्रदेशभर के 45000 संविदा कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे।अपने मांगो को लेकर आर पार लड़ाई करते नजर आएंगे। प्रदेश सरकार पर दबाव बना रहे है।
Comments (0)