आज अगर आपको परिवहन विभाग से जुड़ा कोई भी काम हो तो भी आरटीओ ऑफिस ना जाएं क्योंकि प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में आज से अनिश्चितकालिन हड़ताल है। अपनी मांगों को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए है और मांगें पूरी होने तक काम पर नहीं लौटेंगे। इस हड़ताल से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
विभागीय काम पूरी तरह से बंद रहेगा
प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में यह हड़ताल मध्यप्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन के आव्हान पर की गई है। संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लंबे वक्त से शासन के समक्ष अपनी मूलभूत मांगें जैसे वेतन विसंगती दूर करना, केडर रिव्यू और क्रमोन्नती करना सहित अन्य को रख रहे हैं, जिसे हर बार शासन जायज भी मानते हुए पूरा करने का आश्वासन देता है, लेकिन पूरा नहीं हो रहा है। इसके चलते प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिसों में यह हड़ताल की गई है। अब जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक विभागीय काम पूरी तरह से बंद रहेगा।
3 अगस्त को भी सौंपा था ज्ञापन
रघुवंशी ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर हमने 3 अगस्त को भी ज्ञापन दिया था, जिस पर मांगों को 15 दिन में पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया था। अब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसे देखते हुए पिछले दिनों हुई बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से 18 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। इसके बाद भी शासन हमारी मांगों को नहीं मानता है तो अनिश्चितकालिन हड़ताल की योजना बनाई जाएगी।
Comments (0)