मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब महज 3-4 महीने का समय ही बचा है। ऐसे में शिवराज सरकार एक बार फिर मास्टर स्ट्रोक लगाने के मूड में है। बताया जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी सरकार गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये कर सकती है। इस पर पार्टी में मंथन जारी है। मध्य प्रदेश में रसोई गैस कनेक्शन का उपयोग करने वाले 1.20 करोड़ गैस कनेक्शन धारक हैं। इनमें उज्जवला योजना के 71.41 लाख पात्र लोग शामिल हैं। इधर बीजेपी मंथन कर रही है कि चुनाव से पहले LPG गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये कर दिए जाएं। हालांकि, बीजेपी इस कश्मकश में है कि यह लाभ सभी को दिया जाए या फिर प्रदेश के 71.41 लाख उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं को ही। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश बीजेपी को 15 अगस्त तक इस पर होमवर्क करने का निर्देश जारी किया है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में LPG सिलेंडर 1108.50 रुपये का है। मध्यप्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर को 500 रुपए करने का निर्णय सरकार रक्षाबंधन तक कर सकती है ऐसी सम्भावना है।
बीजेपी सरकार गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये कर सकती है। इस पर पार्टी में मंथन जारी है। मध्य प्रदेश में रसोई गैस कनेक्शन का उपयोग करने वाले 1.20 करोड़ गैस कनेक्शन धारक हैं।
Comments (0)