MP Election Result 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर मोहर नहीं लग सकी है। दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को एक बड़ा दावा किया है और उन्होंने बताया कि कब तक ये मसला सुलझ जाएगा। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि विधायक दल का नेता कौन होगा?
नरेंद्र मोदी का मैजिक तीनों राज्यों में चला
उन्होंने कहा कि पार्टी रविवार तक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल कर लेगी और ये सस्पेंस खत्म हो जाएगा। दरअसल, बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर तीनों राज्यों में चुनाव लड़ा था। सीएम पद के फेस को लेकर ऐलान नहीं किया गया था। मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत का श्रेय लाडली योजना को दिया जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि, मैं काल्पनिक प्रश्नों का उत्तर नहीं देता। मैंने कहा मोदी मैजिक चला है। ये नहीं कहा की लाडली बहना योजना नहीं चली। मैंने कहा सारी योजनाएं चली हैं। नरेंद्र मोदी का मैजिक तीनों राज्यों में चला है।
छत्तीसगढ़ में लाडली बहना योजना नहीं थी
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में लाडली बहना योजना नहीं थी। इसलिए सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा की पोलिंग बूथ व पन्ना प्रमुख की नीति कारगर हुई है। वहीं, सीएम पद को लेकर विजयवर्गीय के नाम के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वह बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं।
उनका बेटा चुनाव जीतता है तो EVM सही है
EVM पर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोला और कहा कि जब उनका बेटा चुनाव जीतता है तो EVM सही है। हिमाचल में जीते तो EVM सही है, लेकिन जब भी वो चुनाव हारते हैं तो EVM में समस्या है। मैंने पहले ही यह ट्वीट कर बताया था कि अब EVM क्या करेगा?
163 सीटों पर जीत हासिल
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें और बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 163 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस 66 सीटों पर ही सिमट गई है, जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई है। कांग्रेस को पूरा विश्वास था कि वह सत्ता में आने वाली है, लेकिन सारे के सारे अनुमान धराशायी हो गए।
Comments (0)