मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई यानी आज सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे और सरई में विकास पर्व के अंतर्गत रेहंद सिंचाई परियोजना एवं अन्य कार्यों का शिलान्यास/भूमि-पूजन करेंगे।
सीएम शिवराज बैढ़न में सुबह 10 बजे रामलीला मैदान से संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी करेंगे। संतों द्वारा मुख्यमंत्रीचौहान को संत श्री रविदास जी की जन्म-भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल भेंट की जाएगी।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेंगे उपहार
तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी,जूता और पानी की बोतल बांटेंगे सीएम शिवराज। सरई जिला सिंगरोली में होगा कार्यक्रम। चरण पादुका -2 योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम शिवराज। 15 लाख 24 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटा जाएगा उपहार। 261 करोड़ की साड़ी, जूते-चप्पल, होंगे वितरित। महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज। 672 .25 करोड़ की रिहंद माइक्रो/ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि पूजन। शाम 7:15 बजे भोपाल लौटेंगे में सीएम शिवराज सिंह चौहान। 7:40 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे सीएम शिवराज। अमित शाह के साथ बैठक में होंगे शामिल।Read More: विधानसभा चुनाव से पहले नर्मदा अवैध उत्खनन फिर बनेगा सियासी मुद्दा...
Comments (0)