MP में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरो पर है। आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर पीएम मोदी का ग्वालियर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं 5 अक्टूबर को पीएम मोदी का जबलपुर दौरा भी प्रस्तावित है।
ग्वालियर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर आएंगे। जिसके लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल को बड़ी सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं गांधी जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता का संदेश देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा मेला ग्राउंड में आयोजित होगी। साथ ही प्रधानमंत्री यहां बड़े प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वहीं लाड़ली बहना गैस योजना की अनुदानित राशि भी वितरित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के द्वारा भाजपा ग्वालियर संभाग को साधने का प्रयास करेगी। ग्वालियर में भाजपा को मजबूत करने के लिए ही पार्टी ने दिग्गज नेता केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा है। तोमर को अपने क्षेत्र के साथ ही पूरे संभाग के उम्मीदवारों को जितवाने की जिम्मेदारी रहेगी।
जबलपुर और छतरपुर दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का 5 अक्टूबर को जबलपुर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती का स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। वहीं छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे साढे़ 6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। साथ ही बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा।
Comments (0)