एमपी में पीसीसी चीफ कमलनाथ को सीएम बनाने की इच्छा लेकर सीहोर के आष्टा से पैदल चलकर मासूम बच्चे राजधानी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ से मुलाकात कर उनको अपनी गुल्लक दी। इस भेंट के बाद बच्चों ने बताया कि, ये पैसे उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से बचाकर इकट्ठा किए हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इन बच्चों का तोहफा स्वीकार करते हुए गुल्लक को अपने पास रख लिया।
शिवराज सरकार में एजुकेशन सिस्टम सही नहीं
वहीं इस दौरान इन बच्चों ने बताया कि, वो सीहोर के आष्टा से पैदल चलकर आए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अधेयक्ष कमलनाथ से मिलकर उन्हें अच्छा लगा। कमलनाथ को भावी सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए इन बच्चों ने कहा कि, शिवराज सरकार में एजुकेशन सिस्टम सही नहीं है।
इन्हीं बच्चों ने राहुल गांधी को भी दी थी गुल्लक
आपको याद दिला दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा एमपी आई थी तो इन्हीं बच्चों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। एमपी के खंडवा में बच्चों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उनको भी गुल्लक दी थी और कहा था कि, पिछले 78 दिन से पैसे जमा कर रहे थे। ये पैसे यात्रा के दौरान काम पड़ सकते हैं। वहीं पूर्व सासंद राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, त्याग और स्वार्थहीनता बचपन में मिले संस्कारों से आते हैं। ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।
written By- DURGESH VISHWAKARMA
Comments (0)