बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर ये क्या बोल गए कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन सिंह वर्मा। एमपी के देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में लगातार सक्रिय रहने वाले पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। कांग्रेस नेता का एक बयान वायरल वीडियो में सामने आया है, जिसमें वो एक धार्मिक आयोजन में धर्म की भी दुकानें खुल गई हैं, यह बोलते नजर आ रहे हैं।
सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बोल
यहीं नहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी निशाना साधा हैं। इस वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया व अन्य नेता नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो ग्राम जिरवाय का बताया जा रहा है, जहाँ एक कथा के आयोजन के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने यह विवादित बोल बोले हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, बागेश्वर धाम के बाबा और प्रदीप मिश्रा की बड़ी दुकानें खुल गई हैं।सज्जन के बयान पर बीजेपी का पलटवार
वहीं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर सोनकच्छ के पूर्व विधायक, भाजपा नेता राजेन्द्र वर्मा ने इस बयान की निंदा करते हुए सज्जन सिंह वर्मा से माफ़ी मांगने की बात कही हैं। भाजपा नेता राजेन्द्र वर्मा ने कांग्रेस नेता को दो मुँह का आदमी बताते हुए कहा है कि, वो बोलते कुछ है, कहते कुछ है और करते कुछ है। जब उनका स्वार्थ था तो बाबा बागेश्वर धाम जी के चरणों में नतमस्तक हो गए,आज उनके बारे में अपशब्द बोल रहे है। राजेन्द्र वर्मा ने सज्जन सिंह वर्मा को शुद्ध रूप से हिन्दू विरोधी आदमी भी बताया हैं।Read More: सेंगोल भेंट करने वाले पुजारी ने कहा - '2024 में फिर PM बनें नरेंद्र मोदी'
Comments (0)