CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। क्या कांग्रेस पार्टी इस हर को लेकर मंथन में डूबी हुई है तो वही उनके ही दल के नेता ने अब बयानों से राजनीति को गरमा दिया है। हम बात कर रहे हैं। कोरबा से कांग्रेस के नेता जय सिंह अग्रवाल की जो पिछली सरकार में मंत्री भी रहे अक्सर रानू साहू को लेकर विवादों से इनका नाम जुड़ा रहता था। हालांकि अब नाराजगी इतनी ज्यादा हो गई है कि उन्होंने आखिरकार अधिकारियों के नाम तक ले डालें जिन्होंने कोरबा का हाल बेहाल किया अपने बयान में जय सिंह अग्रवाल ने कुछ अधिकारियों का जिक्र किया है। कहां है कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी और कुछ पुलिस के अधिकारी थे उन्होंने कामों में व्यवधान भी डालें। जो काम सरकार से नहीं हुए उन्हें हमने उपक्रमों के माध्यम से भी पैसा स्वीकृत कराया। करोड़ों का काम भी शुरू हुआ लेकिन उसी कलेक्टर ने पैसा को रोक के काम को बाधित किया।
Read More: CG NEWS : अब छत्तीसगढ़ में प्याज के बाद लहसुन हुआ महंगा.....
आगे अपने बयान में जय सिंह अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक तक का नाम ले डाला उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा कोरबा को डुबाने में पूरी भूमिका अदा की। जय सिंह अग्रवाल ने रानू साहू पर भी निशाना साधा कहा कि रानू साहू जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है उसने कोरबा को किस तरीके से बर्बाद किया। उसके बाद उन्होंने भोजराम पटेल का नाम लिया और कहा कि उसको तो एक सिपाही चलते रहे और करोड़ों का धन अर्जित किया । फिर एक अधिकारी आए उदय किरण उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए कबाड़, कोयला और डीजल चोरी के धंधे को ज्यादा बढ़ावा दिया। प्रांत के गुंडों को लाकर बसाया गया इन लोगों ने कोरबा में साढ़े चार साल तक माहौल को बिगड़ दिया।
Comments (0)