प्रदेश में कुछ दिन के सूखे के बाद बारिश ने फिर से तांडव मचाया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन कई प्रमुख स्थानों पर हो रहे जलभराव से जनता को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। दो मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इससे पहले बीते 24 घंटे में बैतूल, छतरपुर, शिवपुरी समेत 10 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गयी है।
मध्यम से भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा जिसके बाद मानसून एक्टिविटी कम हो जाएंगी। हालांकि, मानसून ट्रफ लाइन के गुजरने के चलते सितंबर के आखिरी सप्ताह तक हल्की बारिश होती रहेगी। वही प्रदेश के दक्षिण हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इनमें सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिले शामिल हैं।सामान्य से 19 फीसदी बारिश कम
वहीं गुरुवार तक प्रदेश के 7 जिले- भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी कम बारिश के चलते रेड जोन में शामिल थे जहां 23 प्रतिशत से 38% प्रतिशत कम बारिश हुई थी। लेकिन बीते दो दिनों से जारी बारिश से भोपाल में करीब 5 इंच बारिश हो चुकी है जिससे भोपाल जिला रेड जोन से बाहर निकल आया है। हालांकि, अभी भी यहां सामान्य से 19 फीसदी बारिश कम हुई है।Read More: सीएम शिवराज का रायसेन,सीहोर दौरा आज, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात
Comments (0)