विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) को लेकर सियासत जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज के लिए हमेशा जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर अलग अंदाज में विरोधियों पर बड़ा निशाना साधा है। मामला विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A.से जुड़ा हुआ है। जिस पर उन्होंने अलग अंदाज में तंज कसा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘बबूल’ ने अपना नाम ‘गुलाब’ रखा है. I.N.D.I.A. वाले बाबा से यही पूछना था कि क्या अब ‘गुलाब’ से ‘खुशबू’ आएगी।
सभी ‘दागी’ एक छत के नीचे आ गए
इससे पहले भी सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी के प्रति बढ़े समर्थन से घबराकर सभी ‘दागी’ एक छत के नीचे आ गए हैं। सीएम ने गठित विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेतृत्व हीन होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष, नेतृत्व के लिए अभी भी किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहा है। गठबंधन के 26 दल किसी नेतृत्व के चले जा रहे हैं।
दूल्हा तो तय नहीं हुआ
खास बात यह है कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब विपक्षी दलों के गठबंधन पर सीएम शिवराज ने निशाना साधा हो। वह लगातार इस मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। वह पहले दिन से ही इस गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा था कि यह ऐसा गठबंधन है, जिसमें दूल्हा तो तय नहीं हुआ है, लेकिन फूफा नाराज हो गए। अब सभी दागदार एक साथ हो गए हैं, क्योंकि पीएम मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ से सभी एक पेड पर चढ़ गए हैं।
गठबंधन का नया नाम ‘I.N.D.I.A’ रखा गया
बता दें कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक के आखिरी दिन गठबंधन का नया नाम ‘I.N.D.I.A’ रखा गया है। विपक्ष के मुताबिक INDIA का अर्थ है. I – भारतीय, N – राष्ट्रीय, D – विकासात्मक, I – समावेशी, A – गठबंधन। संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस TMC प्रमुख ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद समेत 26 पार्टियों के नेता मौजूद थे>
Comments (0)