मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी कोई कमी नहीं रखना चाहती है। बीजेपी आगामी चुनाव से लगभग दो महीने पहले ही दो चरणों में लगभग 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। सोमवार (25 सितंबर) को जारी दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है। शायद यही वजह है कि इस बार लिस्ट में आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों में सांसद और मंत्री शामिल हैं।
पार्टी की अपेक्षाओं को पूरी करुंगा: कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। उन्हें इंदौर-1 विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। उम्मीवार बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'मैंने कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ दिशा-निर्देश दिए।' उन्होंने कहा चुनाव लड़ने को लेकर मैं असमंजस में था और एलान के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया है। कैलाश विजवर्गीय ने आगामी चुनाव में जीत की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे चुनावी राजनीति में हिस्सा लेने का मौका मिला और मैं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरी करने की कोशिश करुंगा।
तीन केंद्रीय मंत्रियों को उतारा चुनावी मैदान में
बता दें, बीजेपी ने सोमवार (25 सितंबर) को 39 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट देने का एलान किया गया है। जिनमें केंद्र सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बीजेपी ने दिमनी सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। तो वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से और प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से उम्मीदवार बनाया है।
Read More: प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर बीजेपी ने खेला नया दांव, चुनावी मैदान में उतार सकते हैं दो और केंद्रीय मंत्री
Comments (0)