मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने है। चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में बजरंगबली और बजरंग दल का मुद्दा शांत नहीं हो रहा है। कर्नाटक से शुरू हुआ ये मुद्दा लगातार उठाते हुए कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो रही है। अब पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर BJP पर निशाना साधा हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग की है।
दिग्विजय सिंह ने बुरहानपुर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बजरंग दल को गुंडों की जमात कहा। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कर्नाटक के वचन पत्र के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी बजरंग दल को बैन किया जाएगा। तो दिग्विजय सिंह ने कहा- मोदी जी ने बजरंगबली की तुलना गुंडों की जमात बजरंग दल से की है। मुझसे बड़े बजरंगबली भक्त कमलनाथ है, जिन्होंने छिंदवाड़ा में बजरंगबली की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की है। हमारी आस्था को अपमानित किया है मोदी जी ने। मोदी जी माफी मांगे।
दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के सिख दंगों में कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज होने वाले मुद्दे को लेकर कहा कि 1984 में हुए दंगों को लेकर लगभग 40 साल बाद भी अब तक FIR दर्ज क्यों नहीं हुई। अटल जी के समय भाजपा की सरकार 6 साल रही। केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार रही। आज तक मुकदमा दायर क्यों नहीं हुआ कमलनाथ जी पर। कमलनाथ का सिख दंगों से कोई लेना-देना नहीं था। छिंदवाड़ा के सिख लोगों से पूछ लीजिए कि कमलनाथ ने उनके लिए कितना किया है। प्रदेश के हमारे सिख समुदाय के लिए कितना किया है।
मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने है। चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में बजरंगबली और बजरंग दल का मुद्दा
Comments (0)