सोमवार को दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यकर्ता महाकुंभ में विजय संकल्प दिलाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने रात्रि नौ बजे कद्दावर नेताओं को शामिल करते हुए मध्यै प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी ने विजयी दांव चला है।
हर हाल में जीत का संकल्प
हर हाल में जीत का संकल्प लेते हुए भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। केंद्रीय मंत्रियों में नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। साथ ही इंदौर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और लोकसभा के मुख्य सचेतक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भी जबलपुर पश्चिम से प्रत्याशी बनाया गया है। अन्य सांसदों में गणेश सिंह , राव उदय प्रताप सिंह और रीति पाठक का नाम दूसरी सूची में आया है। दूसरी सूची में छह महिला प्रत्याशियों को भी टिकट दी गई है।
कई विधायकों की टिकट काट दी
भाजपा ने दूसरी सूची में बेहद फेरबदल करते हुए कई विधायकों की टिकट काट दी है, वहीं कुछ सीटों पर परिजनों की टिकट काटी गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से प्रत्याशी बनाया गया है। दिमनी तोमर की संसदीय सीट मुरैना में ही आता है। वे ग्वालियर से दो बार विधायक रह चुके हैं।
विजयवर्गीय 2015 से मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर
इंदौर एक से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया गया है। विजयवर्गीय 2015 से मध्य प्रदेश की राजनीति से दूर हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने अपने पुत्र आकाश विजयवर्गीय को इंदौर तीन से विधायक बनवा दिया था।
भाई की जगह पटेल को टिकट
वहीं प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाया गया है, अब तक इस सीट से उनके भाई जालम सिंह पटेल विधायक हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास से लड़ाया जाएगा, पहले इस सीट से कुलस्ते के भाई राम प्यारे निवास से विधानसभा चुनाव हार गए थे। वरिष्ठ नेताओं में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है।
39 नामों की सूची में छह महिला प्रत्याशी
श्योपुर -- दुर्गालाल विजय
मुरैना-- रघुराज कंसाना
दिमनी-- नरेंद्र सिंह तोमर
लहार-- अमरीश शर्मा गुड्डू
भितरवार-- मोहन सिंह ठाकुर
डबरा (अजा)-- इमरती देवी
सेवढ़ा-- प्रदीप अग्रवाल
करैरा (अजा)-- रमेश खटीक
राद्योगढ़-- हिरेंद्र सिंह बंटी बना
देवरी-- बृजबिहारी पटेरिया
राजनगर-- अरविंद पटेरिया
सतना-- गणेश सिंह
मैहर-- श्रीकांत चतुर्वेदी
सीधी-- रीति पाठक
सिंहावल -- विश्वामित्र पाठक
कोतमा-- दिलीप जायसवाल
जबलपुर पश्चिम-- राकेश सिंह
डिंडोरी (अजजा)-- पंकज टेकाम
निवास (अजजा)-- फग्गन सिंह कुलस्ते
कंटगी-- गौरव पारधी
नरसंहपुर-- प्रहलाद सिंह पटेल
गाडरवाड़ा-- उदय प्रताप सिंह
जुन्नारदेव-- नत्थन शाह
छिंदवाड़ा-- विवेक बंटी साहू
परासिया (अजा)-- ज्योति डहेरिया
घाेंडाडोंगरी (अजजा)-- गंगा बाई उइके
उदयपुरा-- नरेंद्र शिवाजी पटेल
खिलचीपुर-- हजारी लाल दांगी
आगर (अजा)-- मधु गेहलोत
शाजापुर-- अरूण भीमावत
भीकनगांव (अजजा)-- नंदा ब्राह्मणे
राजपुर (अजजा)-- अंतर सिंह पटेल
पानसेमल (अजजा)-- श्याम बर्डे
थांदला (अजजा)-- कलसिंह भांवर
गंधवानी (अजजा)-- सरदार सिंह मेड़ा
देपालपुर-- मनोज पटेल
इंदौर-1-- कैलाश विजयवर्गीय
नागदा-खाचरोद-- डा. तेजबहादुर सिंह
सैलाना (अजजा)-- संगीता चारेल
Comments (0)