चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा हैं। वहीं एक बार फिर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सूबे के मुखिया शिवराज पर निशाना साधा हैं। हाल ही में एमपी के सिलवानी में आदिवासी युवक की मौत पर राज्य में सियासत होने लगी हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर साधा निशाना है। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि, सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया। परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहूंगा कि, इस मामले में इंसाफ होगा या फिर आदिवासियों पर अत्याचार करने की अपनी आदत के मुताबिक इस मामले को भी रफा दफा कर दिया जाएगा।/center>सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 25, 2023
मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहूंगा कि इस मामले में इंसाफ होगा या फिर आदिवासियों पर अत्याचार करने की अपनी आदत के मुताबिक इस…
Comments (0)