CG NEWS :भिलाई फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु भिलाई नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हैं। वे कल भिलाई में निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने भिलाई नगर और वैशाली नगर के विधायकों को बधाई दी। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अनुराग पहली बार भिलाई पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें भिलाई नगर निगम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुराग बासु ने मजाकिया अंदाज में कहा की भिलाई और वैशालीनगर विधायक हीरो और बेटी के बाप का किरदार हैं तो वहीं महापौर को लाला और वरिष्ठ पार्षद को कटप्पा मामा के किरदार के लिए फिट बताया। अनुराग बासु को मिले प्रशस्ति पत्र को उन्होंने ले जाने से मना कर दिया। जब वे भिलाई के लिए कुछ पर पाएंगे तभी उसे साथ ले जाएंगे।
Read More: CG NEWS : रायपुर में अतिक्रमण पर गरजने लगा बुलडोजर, अवैध कब्जे से मुक्त हुआ कालीबाड़ी चौक….
Comments (0)