मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उदयपुरा रायसेन में 5839 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली चिंकी-बराज एवं बौरास-बराज परियोजना का शिलान्यास तथा 190 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीहोर के भैरूंदा तहसील की सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्पलेक्स फेस-2 का भूमि-पूजन करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर की नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारंभ भी करेंगे।
सीएम शिवराज का रायसेन सीहोर दौरा आज। सीहोर और रायसेन को मिलेंगी कई सौगातें। रायसेन की चिंकी-बराज एवं बौरास-बराज परियोजना का होगा शिलान्यास। सीहोर की सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्पलेक्स फेस-2 का होगा भूमि-पूजन।
Comments (0)