सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास पिकअप, कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार और पिकअप वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन से कार की आमने सामने से टक्कर हो गई।टक्कर से पिकअप, कार के परखच्चे उड़ गए।वहीं कार में सवार चौथे युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर घटना में पिकअप चालक को भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
Comments (0)