आज खत्म हो जाएगा सस्पेंस !
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जा सकता है सूत्रों के मुताबिक इस वक्त धरमलाल कौशिक का नाम फ्रंट रनर के तौर पर सामने आया है. धरमलाल कौशिक के नाम पर भी छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए बीजेपी नेतृत्व ने चर्चा की. धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले इस वक्त केंद्रीय पर्यवेक्षकों- अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम के साथ ही पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन एक बैठक में शामिल हैं.
ओबीसी नेता भी रेस में
ओबीसी नेताओं में अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम भी रेस में शामिल बताया जा रहा है. वहीं बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में शामिल अर्जुन मुंडा ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने ही आए हैं. विधायक दल की बैठक होने पर नाम तय होगा. अभी थोड़ा इन्तजार करना होगा. छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की आज दोपहर अहम बैठक होगी. इस बैठक के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अनिश्चितता की स्थिति खत्म होने की संभावना है.
पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर शनिवार शाम को रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचे. भाजपा विधायकों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर माथुर ने कहा कि ‘हमारी पार्टी के पर्यवेक्षक आ रहे हैं और हम उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं.’ एक सवाल के जवाब में माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का कोई फॉर्मूला नहीं है. पर्यवेक्षकों के दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रणाली का पालन किया जाएगा.’ माथुर ने यह भी भरोसा जताया कि छत्तीसगढ़ में 2024 के संसदीय चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
Comments (0)