मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल की है। प्रदेश में सीएम फेस को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। हालांकि आज सीएम फेस से पर्दा उठ जाएगा। सीएम फेस के चयन को लेकर तीन पर्यवेक्षक राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं। इसी बीच विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी प्रदेश कार्यालय भगवामय हो गया है।
प्रदेश कार्यालय को सजाया गया
विधायक दल की बैठक के पहले प्रदेश कार्यालय को सजाया गया। कार्यालय में राम मंदिर से लेकर एमपी के मन में मोदी के पोस्टर लगे हुए हैं। पर्यवेक्षक, प्रदेश सांगठन, पदाधिकारियों और विधायकों की मौजूदगी में आज सीएम के नाम का ऐलान होगा। नवनिर्वाचित विधायकों की भव्य स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है। बीजेपी के संघर्ष से लेकर संगठन की शक्ति तक पोस्टर के द्वारा बताया गया है।
जो संगठन फैसला लेता है वो अंतिम फैसला होता है
इधर बैठक से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक है, केंद्रीय पर्यवेक्षक आ रहे हैं। हम कैडर बेस्ड ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ता को जो भी काम मिलता है वो करता है। इसलिए किसी को कोई भ्रम नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व जिसे जो काम तय करेगा, उस काम में हम लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि जो संगठन फैसला लेता है वो अंतिम फैसला होता है।
मुख्यमंत्री पद की रेस में ये नाम शामिल
गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। विधायक दल की बैठक के बाद सीएम फेस का ऐलान होगा। इस बार मुख्यमंत्री पद की रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नरसिंहपुर से नवनिर्वाचित विधायक प्रहलाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिमनी से नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं।
Comments (0)