पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण शहर के अधिकतर स्थानों पर जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई थी और जल जमाव के कारण मलेरिया एवं डेंगू के मच्छरों की उत्पत्ति अत्यधिक मात्रा में होने के कारण इंदौर शहर में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
डेंगू के 144 मैरिज अब तक अस्पताल में आए
डेंगू मलेरिया के बढ़ते मरीजों को लेकर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, गत दिनों हुई अत्यधिक बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई और इसी जल जमाव के कारण मलेरिया और डेंगू के मच्छर उत्पन्न होते हैं। कल तक डेंगू के 12 मैरिज की जानकारी सामने आई थी। इस सीजन में कुल डेंगू के 144 मैरिज अब तक अस्पताल में इलाज हेतु आए हैं। फिलहाल 17 मैरिज एक्टिव मरीजों के रूप में संख्या दर्ज की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि, डेंगू बीमारी से बचने के लिए आम जनता को अपने घर में जमा हुए पानी को खाली करना है। जालीदार दरवाजा लगवाएं। फुल आस्तीन की शर्ट पहनें, मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल करें, मच्छरदानी का उपयोग करे। इन मच्छरों से बचने के सारे उपाय अपनाएं।मच्छर जनित बीमारियों से बचने के उपाय
1. नीम का पेड़ - नीम के पेड़ में अनेक बीमारियों की दवा होती हैं। नीम के पेड़ की पत्तियों को उबाल कर उसके पानी को छिड़कने से मच्छर,मख्खी व कीट नहीं आते।
2.मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए सोते समय आप हमेशा मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।
3. पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहने, खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं।
4. मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए आप शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों, गमले, पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दें।
5. इस्तेमाल के पानी को हमेशा एयर टाइट ढक्कन से अथवा कपड़े से ढक कर रखे।
6. घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाए।
Comments (0)