लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। मध्य प्रदेश के 6 लोकसभा सीटों पर 67.08% मतदान हुआ है। पिछली बार इन 6 सीटों पर औसत 75 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से करीब 8 फीसदी कम वोटिंग हुई है। छिंदवाड़ा में मतदान का फाइनल प्रतिशत 79.59 रहा। वहीं बालाघाट में 73.18 % वोटिंग हुई। सबसे कम 55.19% वोटिंग सीधी लोकसभा सीट पर हुई।
देखें कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई-
1-सीधी लोकसभा सीट – 55.19%
2-शहडोल लोकसभा सीट – 63.73%
3-जबलपुर लोकसभा सीट – 60.52 %
4- मंडला लोकसभा सीट – 72.49 %
5- बालाघाट लोकसभा सीट 73.18 %
6- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट-79.18 %
छिंदवाड़ा में मतदान का फाइनल प्रतिशत 79.59 रहा जो कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3 प्रतिशत कम है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 82.59 था। इसका एक मुख्य कारण बहुत अधिक तापमान को माना जा सकता है।
Comments (0)