राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार मध्यप्रदेश के दौरे कर रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के तहत राजधानी भोपाल और इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह 30 जुलाई को मध्यप्रदेश दौरे आ रहे है। वे यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठकों में शामिल होंगे।
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल
बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ अमित शाह बैठक करेंगे। दोपहर 12:00 करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अमित शाह हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे इंदौर। इंदौर भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव में दर्शन और पूजा करेंगे। इंदौर में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में अमित शाह होंगे शामिल।ड्रोन उड़ाने पर रोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 30 जुलाई को प्रस्तावित इंदौर दौरे में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक लगा दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय बीजेपी कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।Read More: लघु उद्योग भारती स्टार्टअप कान्क्लेव-2023 आज से, प्रदेशभर के उद्यमी होंगे शामिल
Comments (0)