MP NEWS - चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग में विवादित बयान निकल जाते है। वहीं कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भरे मंच से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया हैं। आपको बता दें कि, सिंघार का एक तथाकथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीएम मोदी और धार जिले के पुलिस अधिकारी पर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे है। कांग्रेस विधायक अलीराजपुर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे, जहां उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। सिंघार ने कथित तौर पर पीएम मोदी की तुलना रावण से की।
उमंग सिंघार का विवादित बयान
आपको बता दें कि, इस तथाकथित वीडियो में कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को कहते हुए सुना गया है कि, अभी भारतीय जनता पार्टी की यात्रा चल रही है, जिसमें पीएम मोदी का बड़ा फोटो है और बाकी नेताओं के छोटे-छोटे फोटो हैं। ऐसा फोटो रावण का होता है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, चुनाव सही समय पर आ रहे हैं, दिवाली भी आ रही और दशहरा भी आ रहा है। आदिवासियों से कहना चाहता हूं कि, तीर चलाओं इस रावण रूपी सरकार (बीजेपी सरकार) को गिराओ।
उमंग सिंघार ने दी धार एसपी को धमकी
कांग्रेस विधायक ने आगे अपने संबोधन में भरे मंच से धार जिले के पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए नजर आए। उमंग सिंघार ने धार के एसपी के लिए 'आपत्तिनजक' शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, तेरे जैसे कितने आए, मुझसे पंगा मत लेना, पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा। आपको बता दें कि, एमपी में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे है और ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं की जुबान भी बदल गई।
Comments (0)