CG NEWS : रायगढ़। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है, बताया जाता है कि मानसिक रोगी जगतराम एक्का (उम्र 55 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर) का मेकाहारा में इलाज चल रहा था, जिसने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, मरीज ने सोमवार के तड़के आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। सुबह परिसर में जब लोगों ने खून से सनी हुई लाश देखी तो पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई। अस्पताल प्रबंधन ने चक्रधरनगर पुलिस को घटना की सूचना दी।घटना की सुचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इलाज के लिए भर्ती था और मानसिक रूप से अस्वस्थ था। मृतक बीते 25 अगस्त को अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व भी यूरिया का सेवन कर जान देने की कोशिश की थी। इसके पहले भी मृतक दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। उसकी मानसिक अस्वस्थता के इलाज के लिए ही मेकाहारा लाया गया था। हालांकि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments (0)